CM Yogi on Mafia:उत्तर प्रदेश राजनीति इस वक्त अपनी चरम सीमा पर है तभी तो दिग्गज नेता एक से बढ़कर एक बयान दे रहे हैं। अब प्रयागराज (Prayagraj) में रोजगार मेले के शुभारंभ के दौरान संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi on mafia) ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को एक बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। युवाओं के पास रोजगार नहीं था, न निवेश के लिए कोई आता था। किसानों अपनी जान दे रहे थे। महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। अच्छे अच्छे दंगाई दंगा करना भूल गए हैं। पहले जो माफिया कांग्रेस और सपा (cm yogi on congress or sp) की सत्ता को संचालित करते थे उन माफियाओं की पैंट गीली होती देखी है
#cmyogi #akhileshyadav #Congress #cmyogionmafia #UPMafiaraj #shivpalyadav #samajwadiparty
~PR.85~HT.276~HT.95~